Asia Cup 2022 Points Table एशिया कप 2022 के नतीजे सामने आ चुके है आपको बता दे की सबसे ज्यादा पॉइंट अफगानिस्तान को मिले है क्योकि अफगानिस्तान ने अबतक दो मैच खेले है और दोनों मैच को जीतकर चार पॉइंट्स को अपने तरफ कर लिया है इसी के साथ अफगानिस्तान ने पहले नंबर पे अपना स्थान बना लिया है और फाइनल में जानेके चांसेस को बढ़ा दिया है, फ़िलहाल तो मैचेस तो चल रहे है लेकिन आपको अबतक के मैच के रिपोर्ट के आधार पर बताएँगे।
टीम इंडिया की बात करे तो अबतक उन्होंने दो मैचेस खेले है और दोनों मैच को जीतकर फ़ाइनल में जाने के लिए अपना कदम रख दिया है और टीम इंडिया को 4 पॉइंट्स मिल चुके है, अफगानिस्तान को भी 4 पॉइंट्स मिले है लेकिन उनको परफॉरमेंस के ज्यादा पॉइंट्स मिले है इस वजह से अफगानिस्तान सबसे ऊपर है, इंडिया की बात करे तो इंडिया अभीतक एक भी मैच हारा नहीं है लेकिन परफॉरमेंस की बात करे तो काफी काम पॉइंट मिले है और इसी वजह से टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है।
तीसरे नंबर पे श्रीलंका ने अपनी पकड़ बनाई हुई है क्योकि इन्होने दो मैच मेसे एक मैच हारे है और एक मैच जीती है इस वजह से वे तीसरे नंबर पे है, दोस्तों बाकि जो टीम है वो काम पॉइंट्स होने के कारण उनके टीम से अभीतक सुपर फोर के अंडर नहीं आये है आपको बता दे की सुपर फोर के अंदर तीन टीमों का चयन हो चुका है बस अभी एक टीम बची है जो सुपर फोर में आ सकती है और सेमि फ़ाइनल के लिए कॉलिफाय हो होने के लिए अपना कदम बढ़ाएगी।